साइबर फ्रॉड के जाल में हर दिन कोई ना कोई फंस रहा है. लोग किस तरह से इसका शिकार हो रहे हैं, ये आप हर साल बढ़ते मामलों से समझ सकते हैं. साल 2024 में NCRP पर 19.18 लाख शिकायतें साइबर क्राइम की आई हैं. इस साल लोगों ने लगभग 22,812 करोड़ रुपये साइबर फ्रॉड में गंवा दिए हैं. ये आंकड़ा 2023 के मुकाबले तीन गुना है.