इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में कोरियन एक्टर पार्क संग-हून ने इस चुनौतीपूर्ण किरदार को निभाने के अनुभव और इससे जुड़े फैसलों के बारे में खुलकर बात की. पार्क संग-हून ने कहा कि ‘मैं एक सिसजेंडर एक्टर हूं और एक ट्रांसजेंडर किरदार निभाने को लेकर टेंशन में था. ये एक चुनौती जरूर थी, लेकिन मुझे पता था कि इससे मुझे एक इंसान और एक एक्टर के रूप में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.’