चीन की राजनीति में सबसे ताकतवर शख्स की बात हो तो शी जिनपिंग का चेहरा सामने आ जाता है. नवंबर 2012 में वे कम्युनिस्ट पार्टी के जनरल सेक्रेटरी बने और इसके कुछ महीने बाद से ही राष्ट्रपति के पद पर भी हैं. लेकिन गोपनीयता मेंटेन करने वाले इस देश में सतह के नीचे काफी कुछ बदल सकता है. शक्ति किसी और के पास जा सकती है. और यह ‘किसी और’ भी तय नहीं.