एक वक्त पर आतंक से अमेरिका तक को दहला चुके अलकायदा की कमर तोड़ने के लिए पश्चिम ने भारी एक्शन लिया. लगभग 20 सालों तक कार्रवाई चलती रही. आखिरकार यूएस ने एलान किया कि संगठन खत्म हो चुका. लेकिन खरपतवार की तरह ही ये खत्म होकर फिर-फिर उग आता है. हाल में अलकायदा के आतंकियों ने माली से तीन भारतीयों को अगवा कर लिया.