महाराष्ट्र में ठाकरे भाइयों की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मराठी भाषा को लेकर दुकानदारों के साथ मारपीट की. कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों से माफी मंगवाई और उठक-बैठक भी करवाई. इस घटना के बाद महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने इस मामले को हिंदू-मुस्लिम मुद्दे से जोड़ दिया है. उन्होंने ठाकरे भाइयों को चुनौती देते हुए कहा कि वे मुसलमानों से मराठी बुलवाकर दिखाएं.