सावन कल से शुरू हो रहा है. इसी के साथ हाईवे पर कांवडियों की भीड़ दिखने लगी है. गुरुवार को हाईवे से गुजर रहे लोगों की नजर जब एक कांवड़ पर पड़ी, जिसमें दो बड़े नीले प्लास्टिक ड्रम लटक रहे थे, तो हर किसी की आंखें ठहर गईं. 121 लीटर गंगाजल से भरे इन ड्रमों को देख लोग चौंक भी गए और मुस्कराए भी.

