दिग्गज मैराथन रनर फौजा सिंह का हाल में हुए एक हिट-एंड-रन हादसे में निधन हो गया. साल 2022 में भारत में ऐसे हादसों में 30,400 से ज़्यादा लोग मारे गए. लेकिन लोग मौके से भागकर पीड़ित को क्यों छोड़ देते हैं? पुलिस भी जांच से बचने के लिए हादसों को हिट-एंड-रन केस क्यों बना देती है. क्या भारत में हिट-एंड-रन के मामलों में कमी लाई जा सकती है?