पौराणिक आख्यानों पर ध्यान दें तो देवी मनसा का जिक्र शिवपुत्री के तौर पर आता है. बिहार के मैथिल क्षेत्र, भागलपुर, मधुबनी आदि इलाकों में सावन महीने के दौरान देवी मनसा की पूजा होती है और बंगाल से लेकर बिहार और आसाम तक देवी मनसा की कथाएं प्रचलित हैं. नागपंचमी के मौके पर तो इन तीनों ही प्रदेशों में मनसा मां की विशेष पूजा होती है, जिन्हें विषहरी देवी, बारी माता, और पश्चिम बंगाल बिषोहोरि कहा जाता है.

