शिवम दुबे के बाद अब साईराज? मुंबई का अगला बड़ा ऑलराउंडर IPL में एंट्री को तैयार
मुंबई का उभरता ऑलराउंडर साईराज पाटिल अपनी दमदार बल्लेबाजी और धारदार गेंदबाजी से सुर्खियों में है. उन्होंने 6 पारियों में 233 रन 150+ स्ट्राइक रेट से बनाए और गेंद से भी अहम योगदान दिया. तीन बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने पाटिल अब IPL में बड़ा धमाका करने को तैयार हैं.

