ब्रिटेन से आ रही है 40 इंजीनियरों की टीम, चुनौती बन गई है केरल एयरपोर्ट पर 14 दिनों से खड़े F-35 की खराबी
ब्रिटिश नेवी का ये बयान कथित रूप से हाइड्रोलिक हड़बड़ी की वजह से उड़ान नहीं भर पा रहा था. इसे ठीक करने की कोशिशें भी नाकाम रहीं. अब ब्रिटेन से 40 इंजीनियरों की टीम और एक टो वाहन इस विमान को ठीक करने के लिए केरल आ रहा है.

