भारत का एक समुदाय ऐसा भी है, जो क्रिप्टो, स्टॉक और गोल्ड को छोड़कर जमीन खरीदने पर फोकस कर रहा है. देश के अल्ट्रा रिच लोग बहुत ही अलग स्तर पर निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं. ये लोग ज्यादातर 3BHK और वीकेंड विला पर जैसी चीजों पर फोकस रख रहे हैं और यहां पर निवेश कर रहे हैं.