बिसलेरी पानी की बोतल का प्रसिद्ध ब्रांड है, जिसकी देशभर में पहचान है. इसकी अंग्रेजी स्पेलिंग है- BISLERI. इसी नाम से मिलती-जुलती कई नकली कंपनियां बनाई गईं हैं. जैसे बिलसेरी (B-I-L-S-E-R-I) इसमें ‘S’ और ‘L’ की जगह बदल दी गई. इस तरह की कंपनियों पर ग्रेटर नोएडा में एक्शन हुआ है. दो कंपनियों को सीज कर दिय गया है.