Axiom Mission 4 में भारत के शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष जाएंगे. यह मिशन 8 जून 2025 को लॉन्च होगा और 14 दिन तक ISS पर रहेगा. इसमें पेगी व्हिट्सन, स्लावोस उज़्नांस्की और टिबोर कपु भी शामिल हैं. चालक दल 60+ वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे. यह भारत के गगनयान मिशन की तैयारी और वैश्विक सहयोग को बढ़ाएगा.