विराट कोहली को अंतत: IPL के 18वें सीजन में जाकर खिताबी मुकाबला जीतने का सुख मिला. पिछले 17 सीजन में वो खेलने उतरे लेकिन उनकी टीम चूक गई. लेकिन कोहली ने कभी भी हिम्मत नहीं छोड़ी, वो हमेशा संघर्ष करते रहे. 3 जून को उनकी सालों की तपस्या का फल मिला, जब वो IPL का खिताबी मुकाबला जीते, लेकिन हमेशाा इमोशन दिखाने वाले कोहली मैच खत्म होने से पहले ही वो भावुक हो गए.

