Indore building blast: इंदौर के डॉक्टर इजहार मुंशी ने साल 2020 में 1000 वर्ग फीट का यह प्लॉट खरीदा था और उस पर इमारत का निर्माण शुरू करवाया था. इमारत की तीन मंजिलें तैयार हो चुकी थीं, तभी नगर निगम ने नोटिस जारी कर कहा कि इमारत नाले से 9 मीटर की दूरी पर होनी चाहिए, जो मापने पर कम पाई गई.