अमेरिका चाहता है कि भारत अपना डेयरी बाजार खोले. लेकिन भारत सख्त प्रमाणीकरण पर ज़ोर देता है जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि आयातित दूध उन गायों से आता है जिन्हें मांस या खून जैसे पशु-आधारित उत्पाद नहीं खिलाए गए हैं. धार्मिक और सांस्कृतिक संवेदनशीलता के कारण भारत इसे ऐसी शर्त मानता है जिस पर तनिक भी रियायत संभव नहीं है.