Google आने वाले दिनों में Android और ChromeOS का मर्जर करने जा रहा है, जिसके बाद यूजर्स को एक नया प्लेटफॉर्म देखने को मिलेगा. इस जानकारी पर खुद Android Ecosystem के प्रेसिडेंट Sameer Samat ने मुहर लगाई है. दरअसल, Google भी Apple की तरह एक स्ट्रांग ईको-सिस्टम तैयार करना चाहते है.