भारत में गिरे चीनी मिसाइल के मलबे में दिलचस्पी क्यों ले रहे अमेरिका , फ्रांस जैसे देश? PL-15E क्यों है इतना खास
भारत के साथ लड़ाई में पाकिस्तान ने चीनी मिसाइल PL-15E का इस्तेमाल किया जिसे नाकाम कर दिया गया. मिसाइल का मलबा पंजाब में मिला जिसमें अब अमेरिका, फ्रांस और जापान जैसे देश दिलचस्पी ले रहे हैं. एक्सपर्ट्स की मानें तो ये देश चीनी मिसाइल की शानदार तकनीक का अध्ययन करना चाहते हैं.

